THE BLAT NEWS:
सिरसा। वैसाखी पर्व के अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल सिरसा के सदस्यों के द्वारा फलदार व छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। बढ़ते हुए प्रदूषण व गर्मी के मद्देनजर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए श्री अग्रवाल पार्क सिरसा व तुलसी वाटिका में हरियाणा व्यापार मंडल के सदस्यों व नित्य प्रतिदिन सैर करने वाले बंधुओं द्वारा देखभाल करने की शपथ के साथ लगाए गए पेड़ पौधों की संभाल की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अजय शेरपुरा ने बताया कि उनका पेड़ पौधों लगाने का उद्देश्य वातावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ मन को भी सकारात्मकता प्रदान करने से है। क्योंकि सकारात्मकता में ही जीवन है।
इस मौके पर अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग, वरिष्ठ सदस्य वेद मैहता, गोपाल कृष्ण, राजू कुमार, कमल गर्ग, कमल मितल, रवि जैन, प्रोजेक्ट चैयरमेन अंबर कुमार, रजिंद्र जिंदल, अमित कुमार, सुनील गर्ग, संदीप गर्ग, सन्नी फुटेला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website