Security concept: computer keyboard with word Cyber Crime, selected focus on enter button background, 3d render

ऑनलाइन विज्ञापन देखकर क्लिक किया तो खाते से 22 लाख पार

कानपुर,संवाददाता । साइबर ठगों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो के खातों से 22 लाख रुपये पार कर दिए। वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। फहीमाबाद निवासी तलत अफरोज ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन विज्ञापन देखकर क्लिक किया था। जिसके बाद वह एक व्हाट्सएप नंबर से ऐड हो गईं।


चैट के दौरान उन्हें एक लिंक मिला जिसे उन्होंने भर दिया। आरोपी ने तरह-तरह की बात करके उनसे करीब बीस लाख रुपये एक महीने में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता ने साइबर सेल को सूचना देकर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।वहीं चमनगंज पेशकार रोड निवासी आसिफ अली ने बताया कि बीती 16 मार्च को उन्होंने फेसबुक के माध्यम से एक एप डाउनलोड किया था। जिसके बाद उनके तीन क्रेडिट कार्ड हैक हो गए और साइबर ठगों ने तीनों कार्ड से कई बार में करीब दो लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत देकर चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Check Also

बहराइच: कार से बरामद हुआ 51 लाख रुपए

रूपईडीहा/बहराइच : पुलिस और एसएसटी टीम ने देर रात को जांच के दौरान आई 20 …