नयी दिल्ली। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया और टीकाकरण अभियान के लिए अस्पताल द्वारा बनाई गई ‘‘नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित’’ प्रणाली की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव ने कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि भीड़ के बावजूद टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि जिस जगह पर टीका लगाया जा रहा है वहां वे कम लोगों के संपर्क में आते हैं।
75 वर्षीय मिश्रा को भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा कि यह देखना अच्छा लगा कि मोदी ने एक मार्च को टीका लगवाया, जब 60 वर्ष से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website