तेज रफ्तार टैंकर और रोडवेज बस में टक्कर से अनियंत्रित बस खाई में जा घुसी 

सिकंदरा,कानपुर देहात, {समीम खान}। सिकंदरा थाना क्षेत्र के औरैया कानपुर नेशनल हाईवे बिरहाना चौराहा के समीप इटावा डिपो की बस बिरहाना चौराहा समीप उतार रही सवारी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर ने रोडवेज बस में पीछे से मारी जोरदार टक्कर जिससे अनियंत्रित होकर बस खंदी में उतर गई और तेज रफ्तार टैंकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया।



उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस के चालक राजीव राठौर परिचालक कपिल दुबे ने बताया कि इटावा डिपो की बस इटावा से सवारिया लेकर लखनऊ जा रही थी। बस में कुल 48 सवारियां मौजूद थी। दो सवारियों को सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बिरहाना चौराहे के समीप उतार रहे थे। तभी पीछे से आए अनियंत्रित टैंकर ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामूली रूप से चोटिल सवारियों को प्राथमिक उपचार हेतु सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। वहीं आरोपी टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

इन्होंने ये कहा 

वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा संजेश कुमार ने बताया कि आरोपी टैंकर को हिरासत में ले लिया गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

देहरादून: बाइक सवार दो लोगों की मौत…

देहरादून : सोमवार देर शाम उत्तरकाशी के मोरी तहसील के पास एक दर्दनाक हादसे में …