THE BLAT NEWS:
शिवपुरी। मुख्यमंत्री जी, मेरे क्षेत्र में जनता सरकारी पुलिस से परेशान है। जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आप मुझे मेरे क्षेत्र में एक प्राइवेट थाना खोलने की परमीशन दे दो।]यह गुहार शिवपुरी के वार्ड-15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने मुख्यमंत्री को एक पाती लिख कर लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित किया है। मनीराम ने लिखा है कि सरकारी व्यवस्था के समानांतर स्कूल प्रावइेट हैं, अस्पताल प्राइवेट हैं, बिजली प्राइवेट हैं, तो एक प्राइवेट थाना भी खुलवा लीजिए।