THE BLAT NEWS:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम की महिला आवासीय अकादमी में प्रवेश के लिए 22 अप्रैल को ट्रायल होगा। इसमें एक सितंबर 2004 के बाद जन्मी खिलाड़ी भाग ले सकती है। वहीं ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के पास हिमाचल का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा ट्रायल के लिए पंजीकरण करवाना होगा। इसके बिना खिलाड़ी ट्रायल में भाग नहीं सकेंगे।
सुबह दस बजे शुरू होने वाले ट्रायल में महिला खिलाडिय़ों को अपने साथ दो पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अपने प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि एचपीसीए के धर्मशाला की महिला आवासीय अकादमी में प्रवेश के लिए 22 अप्रैल को ट्रायल होगा। इस दिन खिलाडिय़ों को सुबह ट्रायल के लिए पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा खिलाड़ी पूरी ड्रेस कोड में ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे। वहीं इस ट्रायल में भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website