THE BLAT NEWS:
रुड़की। नगर पंचायत इमलीखेड़ा के अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने आरोहण योजना के तहत निकाय के पर्यावरण मित्रों और वाहन चालकों को स्वच्छता किट दी। इसमें वर्दी, बैग, पानी की बोतल, रिफलेक्टर जैकेट, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, सैनेटाइजर और मास्क आदि दिगया गया।
इस अवसर पर लेखाकार साहब सिंह, कनिष्ठ सहायक अनुज कुमार, कर संग्रहकर्ता रजत कुमार, प्रीति पाल, पर्यावरण पर्यवेक्षक मोहित चौधरी, सौरव चिनालिया, मनोज कुमार, निकाय की स्वच्छता टीम पुनीत कुमार, विक्की, अर्जुन, सुशील, बबला, दीपक, अंकुश, राकेश, अनुज, अमित, रणतेज, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website