शहर में चोरी डकैती और छीना झपटी

THE BLAT NEWS:
सिरसा । शहर में चोरी डकैती और छीना झपटी, बाजार में सरेआम मारपीट के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मांग की गई कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। मीडिया से बातचीत में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि सिरसा में अनेक वारदातें छीना झपटी चोरी डकैती व बीच बाजार में सरेआम व्यापारियों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में रोष है। व्यापारी वर्ग भी समय को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बीते दिनों चांदनी चौक बाजार में सरेआम कांपे चलना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। इसी के विरोध में आज हम पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे हैं और पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया है कि शीघ्र ही सभी अपराधिक वारदातों को ट्रेस कर लिया जाएगा।Image result for शहर में चोरी डकैती और छीना झपटीशर्मा ने कहा कि पुलिस ने कुछ वारदात को पुलिस ने ट्रेस किया है जबकि कुछ वारदातों को ट्रेस करना अभी बाकी है। शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी सिरसा से अपील की है कि भविष्य में ऐसी वारदातें ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस मौके पर गोपाल सराफ, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मनोहर मेहता, महेश सुरेका, सुशील झुंथरा, रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान विमल स्वामी, पवन स्वामी, सुधीर ललित, प्रेम बजाज, चंद्रयश जैन, केदार पाहवा, अनिल सराफ, महेश बांसल, गोपाल कृष्ण गोयल, राकेश सुरेका, अनिल गोयल, भीम सिंगला, कीर्ति अग्रवाल, सुशील, नरेंद्र सेठी, दिनेश कारगवाल, अमित मेहता, विकास मुंजाल, मनोज जुईवाला, दीपक गोयल, सुरेश मग्गू, सुभाष, अमित कुमार, निखिल व मनीष कुमार मौजूद थे।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …