कानपुर,संवाददाता। कानपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में लगातार किए जा रहे बदलाव में मंगलवार को एक और बड़ा कदम उठाया गया। जिसमें डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पूरे शहर की यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग को चार जोन में बांट दिया। चार जोन में बांटने के साथ ही यहां पर स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है।
इस बदलाव से जहां अलग-अलग जोन के अलग-अलग चौराहों की प्रॉपर मॉनिटरिंग होगी वही ट्रैफिक का उल्लंघन करने पर खुफिया कैमरों से कड़ी कार्रवाई भी होगी। अगर कहीं पर भी जाम की स्थिति हुई तो उसे भी आईसीसीसी द्वारा संबंधित को सूचना देकर जल्द ही जाम खुलवाने का भी और यातायात सुगम करने का भी प्रयास किया जाएगा।
अब आईटीएमएस के कैमरों का एक लिंक भी आईसीसीसी के पास होगा। बनाई गई नई व्यवस्था के लिए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी द्वारा बैठक करके सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। मोतीझील स्थित आईसीसीसी के कार्यालय में हुई बैठक में आईटी मैनेजर राहुल सभरवाल सीएमएस से रोहित कुमार टेक महिंद्रा से विवेक कुमार एवं टीएसआई रमाकांत यादव के साथ ही आईसीसीसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।