THE BLAT NEWS:
बीजापुर। जिले के मिंगाचल सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान की सुबह नाश्ते के बाद तबीयत बिगड़ गई, कैंप में इलाज के दौरान रविवार सुबह आठ बजे जवान रविंद्र सिंह सिकरवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई।मृतक जवान रविंद्र सिंह सिकरवार मध्यप्रदेश, मुरैना के ग्राम भिमरोली का निवासी था। मृतक जवान सीआरपीएफ 222 बटालियन बीजापुर के मिंगाचल इलाके में पदस्थ था। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जवान के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक जवान रविन्द्र सिंह सिकरवार के शव का पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम के लिए भेजा जायेगा।