THE BLAT NEWS:
इंदौर । सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव मिश्रित रूप रहे। कारोबार में पाम तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड घटकर तो मूंगफली तेल बढ़कर बिका। तिलहनों में भाव मजबूत रहे। कपास्या खली महंगी बिकी।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1710 से 1730 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1720 से 1740 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 1075 से 1080 रुपये पर खुलकर 1030 से 1035 रुपये बिका। पाम तेल 1040 से 1045 रुपये खुलकर 1015 से 1018 होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में भाव नरमी लिए बताए गए। सोयाबीन नीचा बिका। पशु आहार कपास्या खली में लिवाली से तेजी दर्ज की गई।
Check Also
साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …