THE BLAT NEWS:
टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज सबसे पुराने और चर्चित शो में से एक है। करीब एक दशक से लंबे समय से यह युवाओं का पसंदीदा शो बना हुआ है। हाल ही में रोडीज 19 का टीजर जारी हुआ था, जिसके बाद शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। पिछली बार की तरह इस बार भी शो को सोनू सूद होस्ट कर रहे हैं। अब हर कोई नए सीजन के गैंग लीडर्स के बारे में जानने को उत्सुक है।शो के पहले गैंग लीडर का नाम उजागर हो चुका है। नए सीजन के साथ प्रिंस नरूला रोडीज में वापसी कर रहे हैं। रोडीज 19 में वह गैंग लीडर के तौर पर नजर आएंगे। नरूला और एमटीवी रोडीज ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें नरूला के गैंग लीडर बनने की पुष्टि की गई। नरूला ने कैप्शन में लिखा, आप सबने इतना बुलाया कि मैं चला आया। आता कैसै नहीं, हर खेल में इक्का जरूरी है।प्रिंस नरूला खुद भी रोडीज एक्स 2 के विजेता रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने रोडीज एक्स 4, रोडीज राइजिंग और रोडीज एक्सट्रीम में गैंग लीडर की कमान संभाली थी।उन्होंने कहा, रोडीज मेरे लिए घर जैसा है। मैं शो में वापस आकर बेहद उत्साहित हूं। भले ही यह जानी-पहचानी जगह है, लेकिन हर सीजन में नई चुनौतियां होती हैं, नए प्रतिभागी और नए ट्विस्ट्स होते हैं। मुझे भरोसा है कि रोडीज का नया सीजन यादगार होगा।
एमटीवी रोडीज छोटे पर्दे का लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शो है। 2003 में इस शो की शुरुआत हुई थी और यह भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है। इस शो के पहले सीजन को सइरस साहूकार ने होस्ट किया था। रणविजय सिंह पहले सीजन के विजेता थे। इसके बाद वह शो के होस्ट और फिर गैंग लीडर बने। रोडीज युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है।गैंग लीडर रणविजय सिंह कई सालों से इस शो से जुड़े हुए थे। वह एक तरह से शो का चेहरा बन चुके थे। पिछले साल उन्होंने अपनी इस लंबी पारी को खत्म कर दिया था। पिछले सीजन में नेहा धूपिया और रैपर रफ्तार ने भी शो छोड़ दिया था। प्रशंसकों को नए गैंग लीडर्स के नामों का खुलासा होने का इंतजार है। पुराने चेहरों के बिना उन्हें शो कितना पसंद आएगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।