गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना, 2 बच्चों का ब्रेन डैमेज

THE BLAT NEWS:

न्यूयॉर्क । कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावों पर शोधकर्ता शुरू से ही दावे करते रहे हैं। धीरे-धीरे उनकी बात सच साबित होती दिखाई पड़ रही है। अब पता चला है कि अमेरिका में कोविड पॉजिटिव गर्भवति महिलाओं के बच्चों का ब्रेन डैमेज पाया गया है। वे गर्भ के दौरान कोविड से संक्रमित हुई थीं और संक्रमण प्लेसेंटा में प्रेवश कर गया था।यह बात सामने आई है कि संक्रमण ने महिला से गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित किया और उनका ब्रेन डैमेज कर दिया। इस घटना में एक शिशु की महज 13 महीने में ही मौत हो गई। शव परीक्षण में भी इस बात की पुष्टि हुई है। अध्ययन के मुताबिक, दुनिया में इस तरह का यह पहला मामला है।पीडियाट्रिक्स जर्नल में प्रकाशित मियामी विश्वविद्यालय के अध्ययन के अनुसार, दोनों बच्चों का जन्म उन माताओं से हुआ था, जो 2020 की दूसरी तिमाही में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के वक्त पॉजिटिव पाए गए थे। यह वह वक्त था, जब कोरोना टीका बाजार में उपलब्ध नहीं था। जिस दिन उन बच्चों का जन्म हुआ, उसी दिन दोनों बच्चों को दौरा पड़ा और उनका मानसिक विकास धीरे-धीरे हुआ। शोधकर्ताओं ने कहा कि जहां एक बच्चे की 13 महीने की उम्र में मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे को धर्मशाला में रखा गया है।Image result for गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना, 2 बच्चों का ब्रेन डैमेजवहीं दूसरी तरफ शोधकर्ताओं ने फैमिली प्लानिंग करने वाली महिलाओं को भी कुछ सलाह दी है। एक्सपर्ट मानते हैं कि इस तरह के केस दुर्लभ हैं। मियामी विश्वविद्यालय में स्त्री रोग विशषज्ञ डॉक्टर शहनाज दुआरा ने कोरोना के दौरान गर्भवति होने वाली महिलाओं को सलाह दी है कि उन्हें अपने बच्चों को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। बच्चे में अगर किसी तरह की शिकायत भी पाई जाती है तो 7-8 साल में वे ठीक भी हो सकते हैं।

Check Also

ज्यादा अंडा खाना भी हो सकता है खतरनाक…

ज्यादातर घरों में हर रोज अंडा खाया जाता है. अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, …