ईट लदे ट्राली पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत 

सिकंदरा, कानपुर देहात,{संवाददाता} । सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुगल मार्ग स्थित एक महाविद्यालय के समीप सरदारपुर विद्या ईंट लादकर रात्रि के समय ईट लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से ट्राली में दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मजदूर व चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गये।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुगल मार्ग स्थित एक महाविद्यालय के समीप सरदारपुर के विद्या ईट भट्ठे से ट्राली में ईटें लादकर रसधान जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार मजदूर शिव सिंह उर्फ नेता उम्र 32 वर्ष पुत्र राधे लाल निवासी बुधौली थाना सिकंदरा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक मोहित वर्मा द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया है। मृतक अभी अविवाहित था।वही ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली पर 4 मजदूर सवार थे। जबकि चालक व अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए हैं। थाना अध्यक्ष संजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

13:35