बरेली। बरेली जनपद में रात को गश्त कर रहे दारोगा पर बैंक का एटीएम काट रहे वाले बदमाशों ने गोलियां चला दीं, जिससे वह घायल हो गये। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने बुधवार को बताया कि आंवला में घंटाघर भूमि विकास बैंक के पास ऑल बैंकिंग एटीएम के बाहर रात मंगलवार रात करीब दो बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देख गश्त कर रहे उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने उससे एटीएम के बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इसी दौरान आनन-फानन में एटीएम के अंदर से आए एक महिला और पुरुष ने दारोगा पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली चलाते हुये बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों की फायरिंग में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार पायल हो गए उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सजवाण ने बताया कि दारोगा अब खतरे से बाहर है। पुलिस टीम ने ऑल बैंकिंग एटीएम के अंदर छानबीन के दौरान पाया है कि दारोगा पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के निशाने पर एटीएम था। एटीएम के अंदर गैस कटर मशीन से एटीएम काटने की कोशिश के साक्ष्य मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला व दो पुरुष देखे गये हैं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंचने को कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …