तैयारियां पूरीः कुर्मी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 8 से

THE BLAT NEWS:

बस्ती । भारतीय कुर्मी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मेलन शनिवार 8 अप्रैल से  सरदार पटेल स्मारक संस्थान ‘ कुर्मी बोर्डिंग’ में आयोजित किया गया है। अधिवेशन एवं सम्मेलन की तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि पहले दिन अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 प्रंतिनिधि हिस्सा लेंगे और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक मोर्चो पर व्यापक विमर्श कर निर्णय लिये जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डा. हरिश्चन्द्र पटेल ने बताया कि 9 अप्रैल को सम्मेलन में तीन हजार सदस्यों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। इसके साथ ही विशेष योगदान के लिये चयनित लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

डा. वी.के. वर्मा ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में जीएएस के अध्यक्ष जे.के. थिसिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,  राज्य मंत्री गन्ना विकास संजय कुमार गंगवार, मंत्री राकेश सचान,  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को आमंत्रित किया गया है। बताया कि कार्यक्रम में डा. आर.के. वर्मा, डा. एच.एन. सिंह, राम मूर्ति वर्मा, राजेन्द्र चौधरी, प्रभात वर्मा, ई. वीरेन्द्र चौधरी, राम प्रताप वर्मा, प्रेमसागर पटेल, जीतलाल पटेल, सुनील कुमार पटेल, कविन्द्र उर्फ अतुल चौधरी, विपिन कुमार वर्मा, डा. सुरभि गंगवार, रामललित चौधरी, पंकज पटेल, अनिल पटेल, राम निवास वर्मा, श्रीमती रमा निरंजन, डा. मान सिंह, अरविन्द चौधरी, दयाराम चौधरी, डा. हरिश्चन्द्र पटेल, बाबा भाई पटेल, राम किशोर पटेल, अरविन्द सिंह बौद्ध, अवध नरेश वर्मा, ई. के.के. चौधरी, डा. आशुतोष वर्मा, आनन्द वर्मा, शरद चौधरी के साथ ही देश प्रदेश के अनेक जन प्रतिनिधि, सांसद, विधायक एवं अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।बताया कि अधिवेशन में कुर्मी समाज की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्थिति पर विमर्श के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी द्वारा किया जायेगा।अधिवेशन की तैयारी बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश चौधरी, डा. हनुमान प्रसाद      चौधरी, शीतला पटेल, आर.के. सिंह पटेल, बद्री प्रसाद चौधरी, मस्तराम वर्मा, अरविन्द चौधरी, के.सी. चौधरी, अजय चौधरी, भारत सिंह पटेल, प्रेमचन्द्र चौधरी ‘पोरस’, बृजलाल लोधी,  अशोक कुमार वर्मा, सुखराम पटेल, विद्या सागर चौधरी, डा. श्याम नरायन के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Check Also

मोदी की प्रेरणा से बना खेलों का माहौल : योगी

गोरखपुर  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से …