शराब पीकर लड़ाई के कारण बारी-बारी छोड़ गई 

THE BLAT NEWS:
बोकारो । झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, मृतका उसकी 12वीं पत्नी थी। इससे पहले उसने 11 शादियां की लेकिन शराब पीकर लड़ाई करने की वजह से बारी-बारी सभी छोड़कर चली गईं। जब उसकी 12वीं पत्नी ने भी शराब पीने से रोका तो ये उस व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।Image result for शराब पीकर लड़ाई के कारण बारी-बारी छोड़ गई झारखंड के बोकारो में रहने वाले राम चंद्र तुरी ने 12 शादियां की थीं। पहले शादी की हुई 11 पत्नियों ने शराब पीने और शराब पीकर लड़ाई करने की वजह से छोड़ दिया था। राम चंद्र की शादी 20 साल पहले सावित्री देवी से हुई थी। 12वीं पत्नी सावित्री देवी से राम चंद्र के चार बच्चे हैं। एक बच्चा हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। बाकी के तीन शादी समारोह में गए हुए थे। सोमवार को घर में राम चंद्र और उसकी पत्नी के अलावा कोई नहीं था। राम चंद्र शराब पीने लगा तो पत्नी ने रोका। इस बात से गुस्साए राम चंद्र ने पत्नी सावित्री देवी की हत्या कर दी।तारापुर गांव के पंचायत सदस्य विनय कुमार साव ने बताया कि तुरी ने पहले भी 11 शादियां की हुई थीं। शराब पीकर मारपीट करने के कारण सभी पत्नियों ने छोड़ दिया था। जब राम चंद्र की 12वीं पत्नी ने भी उसको शराब पीने से मना किया तो उसने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राम चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने रामचंद्र की बारह शादियों की पुष्टि नहीं कि है। पुलिस से इतर गांव के पंचायत मेंबर ने बताया कि उसकी यह 12वीं पत्नी थी।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …