THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। करैली स्थित मुस्तफा गार्डन गेस्ट हाउस में करैली व्यापार मंडल अध्यक्ष और प्रकाशन मंत्री (इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन) शाहिद कमाल ख़ान (बब्लू) की ओर से रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के हर वर्ग ने हिस्सा लिया।
इफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गयी और देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई!इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुफरान अहमद, खलीक अहमद कखान, विद्यासागर केसरी, विपिन अग्रवाल, सुहैल अहमद, कादिर भाई, सुशील खरबंदा, डा. आरिज़ क़ादरी, इरशाद उल्ला, परवेज अख्तर अंसारी, दलजीत सिंह बंटी, अवनीश अग्रवाल, शिव शंकर सिंह, राणा चावला, सूरज सोनकर, दिनेश सिंह, धनंजय सिंह, जिया उबेद खान, महमूद भाई आदि लोग मौजूद रहे।