THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। विकास खंड कोन क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर चार कोरोना पाजिटीव मरीज पाए गए। बताया जाता है कि विगत वर्षों में कोरोना के कारण अब तक देश उबर नहीं पाया था की विकासखंड कोन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सप्ताह के अंदर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।
बताया जाता है कि तिलठी गांव में दो, बलुआ में एक तथा खुलुवा में एक मरीज है जिन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कराया गया है ।क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं तथा बैंकों, वाहनों चट्टी चौराहे पर सामाजिक दूरी भी नहीं दिखाई दे रही है। क्षेत्र में मच्छरों का उत्पात भी ज्यादा हो गया है। यदि जिला प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो करो ना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।