THE BLAT NEWS:
बस्ती । रविवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखते हुये कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान शीघ्र हो इसके लिये उच्चाधिकारियों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। यह पेंशनरों की बडी समस्या है। समय से भुगतान न होने के कारण आर्थिक संकट के साथ ही समुचित इलाज भी नहीं हो पाता। कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग किया गया है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में परीक्षणोंपरान्त आख्या प्रेषित करने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाय। इसके लिये आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति अपनायी जाय।जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अभी तक पेंशनर कक्ष उपलब्ध नहींे कराया गया, जो चिन्ता का विषय है। सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को पेंशन स्वीकृति एवं अन्य देयकों के लिये भुगतान हेतु विभाग के साथ-साथ अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार कार्यालय में काफी भागदौड़ करना पड़ रहा है। कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिये एसोसिएशन लगातार संघर्षशील है।बैठक को राधेश्याम त्रिपाठी, नरेन्द्रदेव मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, श्रीनाथ मिश्रा, उदयराज वर्मा, रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद, ई. रामचन्द्र शुक्ल आदि ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के उप मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर कार्यकारिणी की बैठक में बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया। इसका शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।बैठक में राधेश्याम तिवारी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, श्रीकान्त उपाध्याय, बब्बन प्रसाद पाण्डेय, रामचेत सिंह, मो. इस्लाम अंसारी, राम सुमेर, परमेश्वरी दयाल सिंह, श्रीगोपाल त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, शीतला प्रसाद पाण्डेय, परशुराम, राम निंरजन चौधरी, अनिल कुमार मिश्र, सिद्धनाथ पाण्डेय, सुरेश धर दूबे, श्यामधर सोनी, चन्द्रप्रकाश लाल, देवनरायन प्रजापति, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, रामचेत सिंह, एस.पी. श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश मिश्र, राम सुरेश चौधरी, ई. राधेश्याम तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय, त्रिभुवन प्रसाद, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्म प्रकाश उपाध्याय, अनिल कुमार पाण्डेय, दयाशंकर त्रिपाठी, राम उग्रह चौधरी, छोटकुन प्रसाद, जयनाथ सिंह, श्यामधर सोनी, अंगिरा प्रसाद, राम चन्द्र शुक्ल, भगवान दास, जर्नादन मिश्र, दिलीप श्रीवास्तव, दीनानाथ प्रसाद, के.पी. सिंह, शिव गोविन्द श्रीवास्तव, जयराम जायसवाल, जगप्रसाद तिवारी, सत्यनाम सिंह, जितेन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे।