गुजरात ने विलियम्सन की जगह शनाका को तलब किया

THE BLAT NEWS:

अहमदाबाद । गुजरात टाइटन्स ने घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर हुए केन विलियम्सन के स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है।श्रीलंका की सीमित ओवर टी के कप्तान शनाका एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह अपने करियर में 181 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी दर से 59 विकेट लिये हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत में श्रीलंका के तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाये थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।Image result for गुजरात ने विलियम्सन की जगह शनाका को तलब कियागौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के पहले मैच में विलियम्सन रुतुराज गायकवाड़ का एक छक्का रोकने के प्रयास में चोटग्रस्त हो गये थे। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार प्रयास करके अपनी टीम के लिये दो रन बचाये लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया।न्यूजीलैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान विलियम्सन प्रारंभिक उपचार के बाद स्वदेश लौट गये हैं, जहां वह अग्रिम जांच और इलाज से गुजरेंगे। गत चैंपियन गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

Check Also

IPL 2024: RCB ने पंजाब को आईपीएल प्लेऑफ से किया बाहर

धर्मशाला। विराट कोहली (92), रजत पाटीदार (55) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदबाजो …