THE BLAT NEWS:
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारतीय गेंदबाजों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अधिक अभ्यास करने की सलाह दी है।गेंदबाजों को हर हफ्ते अभ्यास सत्र में 200 गेंदें फेंकने का लक्ष्य दिया गया है। बीसीसीआई की सोच है कि वैकल्पिक अभ्यास और नियमित यात्रा के कारण जरूरी नहीं कि गेंदबाज हर दिन काम कर रहे हों। गेंदबाज आमतौर पर अभ्यास सत्र में करीब चार ओवर ही फेंकते हैं, जो एक टेस्ट मैच की तैयारी के लिये पर्याप्त नहीं है।रिपोर्ट के अनुसार, गेंदबाज आईपीएल के अंतिम हिस्से में अतिरिक्त अभ्यास की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे लाल गेंद से भी अभ्यास कर सकते हैं। यह निर्देश मुख्यत: तेज गेंदबाजों के लिये है लेकिन स्पिनरों को भी इससे मिलती-जुलती सलाह दी गयी है।
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले गेंदबाज 200 या 175 गेंदें फेंककर पर्याप्त तैयारी करें। उन्हें डब्ल्यूटीसी में अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए।आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जायेगा, जबकि डब्ल्यूटीसी फाइल इसके मात्र एक हफ्ते बाद सात जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।