विभागीय शिकायतों के बाद सीनियर आईएएस अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को किया एपीओ

THE BLAT NEWS:

जयपुर । विभागीय शिकायतें के चलते राजस्थान सरकार ने बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को एपीओ कर दिया है। अनुप्रेरणा कुंतल को विभागीय शिकायतों के बाद एपीओ किया गया है।Image result for विभागीय शिकायतों के बाद सीनियर आईएएस अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को किया एपीओकुंतल फरवरी 2016 से लेकर मई 2018 तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) में डायरेक्टर रह चुकी हैं। वे 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एपीओ होने के बाद अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।

 

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …