THE BLAT NEWS:
चेन्नई । तमिलनाडु के धर्मालिंगम मंदिर में तीर्थावरी उत्सव के दौरान डूबने से बुधवार को पांच युवकों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्र में कीलकट्टलई के पास यह हादसा हुआ। सभी युवक 18 से 23 साल की उम्र के थे। वे उत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए मंदिर परिसर के बाहर गए थे। उनमें से दो जब डूबने लगे तो अन्य तीन ने उन्हें बचाने की कोशिश की और इसी क्रम में पांचों डूब गएमृतकों की पहचान मडीपक्कम निवासी राघवन, कीलकट्टलई निवासी योगेश्वरन और नांगनल्लूर निवासी आर. सूर्या, वणेश और राघवन के रूप में हुई है।जानकारी मिलने पर पालवाथंगल पुलिस, फायर और बचाव दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवकों को बचा नहीं सके।युवकों के शव को निकालकर क्रोमपेट के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।