गुजरात के गिर सोमनाथ में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के मामले में तीन गिरफ्तार


सोमनाथ। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों के घायल होने तथा एक दुकान और कुछ वाहनों के क्षत्रिग्रस्त होने की घटना के संबंध में मंगलवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस निरीक्षक एन एम अहीर ने बताया कि प्रभास पाटन में सोमवार रात, दो समुदायों के दर्जनों लोग डंडे लेकर निकल आये और उनके बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा एक दुकान और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘प्रभास पाटन में सोमवार को एक बाजार में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों में कहासुनी हुई। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन बाद में दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया।’

उन्होंने कहा कि झड़प के बाद 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …