THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगा। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री पाठक ने जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है। दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर पात्र लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायकगण पीयूष रंजन निषाद, गुरू प्रसाद मौर्या, हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।