सांबा में बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग

THE BLAT NEWS:

जम्मू । सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सांबा जिले के रामनगर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12.15 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की टिमटिमाती रोशनी देखी गई।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।Image result for जम्मू-कश्मीर : सांबा में बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंगप्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन पर दो दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए लेकिन यह सीमा के पाकिस्तान की तरफ लौटने में कामयाब रहा।यह पता लगाने के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में ड्रोन द्वारा कोई नशीला पदार्थ या हथियार गिराया गया था या नहीं।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …