THE BLAT NEWS:
गोरखपुर:lखजनी तहसील क्षेत्र के एसटी. माउंट एडी पब्लिक स्कूल डोड़ो-सतुआभार के प्रांगण में रविवार को ग्रैण्ड ओपनिंग के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से तैयार होंगे संस्कारित युवक-युवतियां। उन्होंने कहा कि अंचल में नई शिक्षा नीति की लीड संस्था के माध्यम से विद्यालय प्रबंधक घनश्याम मिश्रा ने जो अलख जगाई है उसकी जितनी ही सराहना की जाए वह कम है, इसके लिए प्रबंधक धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ जैसे लोग कभी कभी मिलते हैं। जिन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया लेकिन देश के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है। विशिष्ट अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे गोरखपुर में 4-4 विश्वविद्यालय हैं। अब छात्र छात्राओं को ऊंची शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है। प्रबंधक घनश्याम मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के शिक्षण संचालन का कार्य अब लीड संस्था करेगी।
जो नई शिक्षा नीति पर आधारित है। इसके पूर्व मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि एवं विशेषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के बच्चों के द्वारा अज्ञानता से हमें तार दे मां, हे शारदे मां… की प्रस्तुति उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जिसकी लो खूब सराहना करते देखे गये। विद्यालय टॉपर पल्लवी समेत अपनी कक्षा में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मेंडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि समेत कई गणमान्य लोगों को साल भेंट किया गया।इस अवसर पर बंश बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, रत्नेश पांडेय, राम पाल सिंह, नरेंद्र शुक्ला, रामप्रकाश पांडेय, विजय तिवारी, जगदंबा शुक्ला, गंगोत्री राम तिवारी, केशव मिश्रा, अमित सिंह, सुमित सिंह, गुड्डू तिवारी, सिपाही प्रसाद समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश चौरसिया किया। विद्यालय प्रबंधक घनश्याम मिश्रा ने किया एवं प्रांगण में आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।