THE BLAT NEWS:
बस्ती । अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विचार के साथ ही एसोसिएशन के विस्तार का निर्णय लिया गया। सर्व सम्मति से गिरजेश सेन को जिला उपाध्यक्ष और अंजली मिश्रा को एसोसिएशन के महिला विंग का जिला अध्यक्ष नामित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीपीआर एक्ट 2015 को लागू कराने, फार्मासिस्टों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में एसोसिएशन का प्रयास लगातार जारी है। प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ में चल रहे चुनाव प्रक्रिया में फार्मासिस्ट सहयोग करें और अपने स्तर से अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रत्याशियों के पक्ष में वातावरण बनाये जिससे फार्मासिस्टों की मांगों को पूरा कराया जा सके।
एसोसिएशन की बैठक में मुख्य रूप से सेराज अहमद, अजय चौधरी, सिद्धार्थ सिंह, फारूक अब्दुल्ला, अभिषेक उपाध्याय, पवन कुमार, वृजेन्द्र कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा, अखिलेश गुप्ता, अविनाश कुमार, अवनीश के साथ ही अनेक पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website