ढाबली पंचायत ने कहा जो नक्शा मंजूर किया था

THE BLAT NEWS:

इंदौर। एक तरफ नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय प्लानिंग में शामिल 79 गांवों में संयुक्तिकरण के मामलों को लेकर स्पष्ट नहीं है। वहीं दूसरी ओर मंजूरी के बिना ही इन गांवों में दो या दो से अधिक प्लॉट जोड़कर निर्माण शुरु हो चुका है। इसका ताजा उदाहरण है ज्ञानशीला में बन रही आर्केडो टॉवर एक या दो जो ढाबली पंचायत से मिली मंजूरी के भी विपरीत ही बन रही है। सकड़ी सड़कों पर बन रही इस मनमानी इमारत को लेकर रहवासी परेशान हैं, उनकी मानें तो जिन दो प्लॉट पर काम्पलेक्स बन रहा है, उनका भू-उपयोग आवासीय है। ग्राम ढाबली में ज्ञानशीला सुपर सिटी कॉलोनी है। इस कॉलोनी के प्लाूट नम्बर बीडब्ल्यू-एक और बीडब्ल्यू-दो है, जहां भवन निर्माण चल रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर नौ दुकानें बनाई गई हैं। ऊपर की मंजिल पर भी काम जारी है। बताया जा रहा है कि यहां एक बीएचके फ्लैट बनाकर बेचे जाना है। सामने एक बोर्ड लगा है। जिस पर बिल्डिंग का नाम आर्केडो टॉवर लिखा है। इस पर सामने लिखा है सुपर सेल, 51000 रुपए में बुकिंग शुरु। Image result for ढाबली पंचायत ने कहा जो नक्शा मंजूर किया था, उसके विपरीत निर्माणचूंकि निर्माण शतप्रतिशत प्लॉट एरिए पर हो रहा है और जिस तरह से दुकानें बनाकर छोड़ी गई हैं, उस हिसाब से पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इसीलिए भविष्य की परेशानियों को लेकर ज्ञानशीला के रहवासी आशंकित हैं। उनका कहना है कि मामले की शिकायत पंचायत सचिव, एसडीएम सांवेर से लेकर कलेक्टर तक कर दी गई है। मौके पर मकान बने, किसी को कोई समस्या नहीं है लेकिन काम्पलेक्स या मल्टी बर्दाश्त नहीं होगी। पंचायत सचिव उत्तम अवस्थी ने बताया कि दोनों प्लॉट के दो अलग-अलग नक्शे मंजूर किए हैं। प्लॉट जोडऩे की अनुमति टीएनसीपी देती है, हम नहीं। दोनों प्लॉट पर आवासीय नक्शे मंजूर किए थे। हमने दुकान या काम्पलेक्स की अनुमति नहीं दी। यदि मौके पर मंजूरी के विपरीत निर्माण हो रहा है तोउसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। दोनों प्लॉट के संयुक्तिकरण के लिए नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में आवेदन किया गया था। सितम्बर 2022 में किए गए आवेदन के अनुसार दोनों प्लॉट रेशमा खेरानी के हैं। इसकी पांच हजार रुपए फीस भी चुका रखी है। अधिकारियों का कहना है कि 79 गांव में संयुक्तिकरण को लेकर आयुक्त को मार्गदर्शन के लिए चि_ी खिल थी, अब तक जवाब नहीं आया है। इसीलिए किसी भी तरह की मंजूरी का प्रश्न ही नहीं उठता।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …