प्रधानमंत्री के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी धराया

THE BLAT NEWS:

बहरिया (प्रयागराज)। फेसबुक और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर माफिया अतीक को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बहरिया थाना क्षेत्र के सिलोखरा गांव निवासी मो0 नसीम सिद्दीकी पुत्र रशीद अहमद माफिया अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने पर अपने फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र लगाकर अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया था। वायरल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में मामले को लेकर आक्रोश फैल गया था। भाजपा के जिला मंत्री कमलेश पाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहरिया थाने का घेराव करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। भाजपाइयों ने सौहार्द बिगाड़ने और प्रधानमंत्री पर  अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। कमलेश पाल की तहरीर पर प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने मो0 नसीम सिद्दीकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार की रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …