THE BLAT NEWS:
भोजपुरी; एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के मामले में पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आज सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा की मौत फंदे पर लटकने की वजह से हुई है पर आकांक्षा के परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
उनका कहना है कि आकांक्षा की मौत उसके बॉयफ्रेंड समर सिंह ने की है। जबकि समर सिंह इस वक्त फरार है। पुलिस समर को ढूंढ रही है।पुलिस ने बताया कि आकांक्षा की मौत वाले दिन समर उसके साथ पार्टी में मौजूद था लेकिन जब पार्टी से जब आकांक्षा होटल में गई तो उस वक्त उसके समर नहीं बल्कि कोई अनजान शख्स था।पुलिस का मानना है कि आकांक्षा की आत्महत्या के पीछे समर सिंह का हाथ हो सकता है। पुलिस समर सिंह की तलाश कर रही है। बता दें, आकांक्षा और समर सिंह लिव इन रिलेशनशिप में थे।आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि समर के साथ उसका भाई संजय सिंह भी इस साजिश में शामिल है।