THE BLAT NEWS:
खरगोन। भगवानपुरा के कांग्रेस विधायक केदार डाबर के भतीजे 17 वर्षीय अभिनव डाबर की हत्या कर दी गई। वह 23 मार्च से लापता था। पुलिस ने गत दिवस शहर से करीब पांच किमी दूर डाबरिया फथ्लया क्षेत्र स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के समीप झाडिय़ों के बीच से लटके क्षत-विक्षत शव को बरामद किया। पुलिस ने घटना का राजफाश नहीं किया, लेकिन दो-तीन आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया था। आरोपितों के निशादेही पर ही शव बरामद हुआ है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। विधायक डाबर ने बताया कि अभिनव 23 मार्च की शाम चार बजे से घर से चाकलेट लेने के लिए निकला था।