हत्या और लूट का फरार वारंटी गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

रुड़की।  लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में लक्सर कोतवाली के एक घर में लूट की गई थी। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने घर के एक सदस्य पर चाकू से कई वार किए थे। इससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए चार लोगों को जेल भेजा था।

रुड़की में बड़ी वारदात : दिनदहाड़े 26 लाख की लूट, फरार लुटेरे, एक्शन ...लक्सर के निरंजनपुर गांव निवासी लोकेश पुत्र मांगा उर्फ गामा भी इसी घटना में जेल गया था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। लेकिन कई तारीख से वह कोर्ट में नहीं जा रहा था। कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर गैर जमानत वारंट जारी किए थे। बताया कि दरोगा प्रवीण बिष्ट के साथ सिपाही गोविंद सिंह और मदन सिंह की टीम ने रायसी से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …