कानपुर देहात, संवाददाता । कानपुर देहात के रायपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत कर मीडिया से बात करते हुए सरकार पर तमाम तंज कसे साथ ही साथ सरकार की नीतियों और उनकी कार गुजारी पर सवाल खड़े कर दिए जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया साथ ही साथ कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खुशी प्लाजा में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव स्वर्गीय सुखदेव पाल ( मुन्ना पाल ) की मूर्ति का अनावरण भी किया।
कानपुर देहात पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होकर सरकार को घेर लिया अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव पर तैयारियों को लेकर कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में बुरी तरह हार रही है फिर चाहे वो प्रशासन की कोई भी ताकत लगा ले यही नहीं उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बीजेपी कों घेरते हुए नजर आए, उन्होंने कहा की यहां प्रधान मंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया था जिसके बाद ना तो नगरी निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बदला है और ना ही सरकार की नियत साफ हुई है हाउस टैक्स पानी का टैक्स टैक्स की भरमार लोगों पर पड़ रही है बावजूद इसके सरकार ने लोगों को ना तो कोई सुध ली और ना ही कोई राहत, आवारा मवेशियों पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जैसे मैंने लायन सफारी बनाई थी वैसे ही अब बीजेपी सरकार सांढ सफारी बनाएगी बहुत ही जल्द सरकार इसका प्रचार करेगी, शहरी क्षेत्रों में हो रहा है।

अनलीगल कंस्ट्रक्शन तालाबों पर कब्जा अगर इसकी शिकायत करने जाएंगे तो सबसे ज्यादा भाजपा के लोग ही सामने निकल कर आएंगे, महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को अखिलेश यादव करते नजर आए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ना तो यह लोग बेरोजगारी पर बात करते हैं और ना ही महंगाई पर, भाजपा का दावा है प्रति 100 में से महज 4 लोग ही बेरोजगार हैं ये दावा लोगों के साथ धोखा है, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने दावा जो लगातार सरकार कर रही है वह भी सही नहीं है, वह कहते हैं कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है कौन-कौन इस बात को मानेगा वही इन्वेस्टर समिट पर भी सरकार को घेरा और कहा कि बीजेपी कहती है।

कि 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी होगी लेकिन वन ट्रिलियन इकोनामी के लिए 34% ग्रोथ रेट चाहिए, जो पैसा सरकार को लाना था निवेश के लिए वह आया नहीं इनके दावे सभी झूठे हैं अपने झूठे दावों को साबित करने के लिए यह अमेरिका से 200 करोड़ में कंपनिया लाए हैं जिससे बीजेपी अपने झूठ को सच बता सके, अखिलेश यादव ने कानपुर नगर में हुए अग्निकांड में व्यापारियों की मदद के लिए सरकार से मांग की है, वही अखिलेश यादव ने उपचुनाव में आजम खान की बहू टिकट देकर चुनाव लड़ाने की बात पर कहा कि पहले चुनाव की तारीख तय हो उसके बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि किस को चुनाव में लड़ाना है वही असरफ के मामले पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को अशरफ के एनकाउंटर के बयान पर घेरते हुए कहा कि सरकार इस केस को इसलिए चलाना चाहती है कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है
और हिंदू मुस्लिम की राजनीति करना चाह रही है, वही उमेश पाल हत्या कांड पर कहा की वह उनकी पार्टी का सदस्य था और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद उसे सिक्योरिटी भी मिली थी सरकार को सोचना चाहिए कि सरकार की रिपोर्ट के बाद उनके दो गनरो की हत्या हो गई उनके नेता की हत्या हो गई और जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसने इस घटना कांड के आरोपियों के वीडियो और फोटो बीजेपी नेताओं के साथ वायरल भी हो रहे हैं सरकार इसकी जांच क्यों नहीं करना चाहती है क्या सरकार छुपा रही है वहीं लेनदेन और जमीनों के मामलों मे बीजेपी के नेताओं पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अखिलेश यादव से काशी राम की मूर्ति के अनावरण के सवाल पर अखिलेश ने जवाब दिया कि बसपा पर निशाना साधा और कहा कि नेताजी और काशीराम जी ने इटावा में एक साथ मिलकर एक रणनीति तय की थी और एक नई सियासत को जन्म दिया था, नेताजी की रणनीति की नेताजी की राजनीति की वजह से ही काशीराम जी लोकसभा में पहुंचे थे वही चुनाव से पहले ओबीसी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कभी भी ओबीसी को सम्मान नहीं दे सकती है बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है वहीं बीजेपी रामराज की बात कर रही है तो फिर जाति जनगणना क्यों नहीं कर रही है, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि यूपी से बीजेपी हार कर जाएगी और लोकसभा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा जनता बहुत दुखी है।
The Blat Hindi News & Information Website