एसएसबी ने स्वाथ्य शिविर लगाया

THE BLAT NEWS:

पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं वाहिनी ने सपतडी के सीमावर्ती गांव गिठीगड़ा व सतगड़ी में चिकित्सा शिविर लगाया। डॉ़ छिरिंग दोरजे ने सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की स्वाथ्य जांच कर दवा बांटीएसएसबी ने मानव और पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन। - Khabareaaptak

यहां एंचोली गांव में आजादी के अमृत महोत्सव में दौड़ का आयोजन भी किया गया। जिसका मुख्य उद्वेश्य युवाओं में संप्रभुता, एकता व अखंडता को बनाये रखना रहा। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अजय पाण्डेय, वागेन्द्र कुमार यादव, प्रशांत कुमार मिश्रा ,कुहीराम बनिया मौजूद रहे।

Check Also

ज्यादा अंडा खाना भी हो सकता है खतरनाक…

ज्यादातर घरों में हर रोज अंडा खाया जाता है. अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, …