अक्षदीप व युवराज के खेल से लखनऊ खिताबी दौर में 

the blat jnews:

प्रयागराज। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 13 वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 28 रन से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई है। विजेता टीम के अक्षदीप नाथ की शानदार पारी ( 72 रन, 83 गेंद, आठ चौके, एक छक्का ) के दम पर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया।
शुक्रवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन ( अक्षदीप नाथ 72, शुभम चौबे 41, सावन सिंह 30, कृतज्ञ सिंह 17, जीशान अंसारी 16, विप्रज निगम 15 रन, कार्तिक सिद्धू 2/36, शिवम शर्मा 2/37, प्रिंस यादव 2/39, स्वस्तिक छिकारा 1/19, अंकित चौधरी 1/36, विजय कुमार 1/43 ) पर बनाए। जवाब में यूपीसीए की टीम ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर के 183 रन ( आंजनेय सूर्यवंशी 60, प्रिंस यादव 31, अंकित चौधरी 23, स्वस्तिक छिकारा 22, शिवम शर्मा 12 रन, साहब युवराज सिंह 3/23, संदीप यादव 2/13, कृतज्ञ सिंह 2/25, विप्रज निगम 2/37, जीशान अंसारी 1/39 ) ही बना सकी। मैच के बाद डॉ  रिजवी ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ इस्तियाक अहमद ने अक्षदीप नाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में तरुण कपूर व आसिफ रजा ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा  व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ व अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के बीच तीसरा क्वाटर फाइनल  मैच खेला जाएगा।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …