THE BLAT NEWS:
लखनऊ, विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय की मूट कोर्ट कमेटी द्वारा शुक्रवार को इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बलराज चौहान रहे जो राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनएलआईयू भोपाल एवं धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर के पूर्व कुलपति भी रह चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन अर्चि उपाध्याय तथा उत्कर्ष शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन के शिक्षक समन्वयक प्रो. राधेश्याम प्रसाद ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए वह उपस्थित सभी प्रतिभागीयों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विधि संकाय के प्रमुख और डीन प्रो. बंशीधर सिंह ने छात्रों को मूट कोर्ट का महत्त्व समझाया।इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की आभा बढ़ते हुए वहा उपस्थित सभी जनो को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत अयोध्या सिंह उपाध्याय की रचना को उल्लेखित करते हुए की और प्रतिभागीयों को हार-जीत पर निर्भर ना होकर बढ़ चढ़कर भागीदारी लेने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कानून के क्षेत्र में उपस्थित अवसर के अतित और वर्तमान की तुलना भी की और छात्रों को विधि के क्षेत्र में नये आयामों को स्पर्श करने की प्रेरणा देते हुए अपने भाषाण की समाप्ति की। अंत में सभी गणमान्य ने मिलकर ट्रॉफी का अनावरण किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।