एनएसएस कैंप में महिलाओं को बताए आत्मनिर्भर बनने के तरीके

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ( इकाई 055) के तत्त्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन  सेविकाओं ने दिन की शुरुआत योग,व्यायाम, प्रार्थना और श्रमदान से की।तत्पश्चात् डॉ कौमुदी श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ शमेनाज़ बानो और प्रियंका शर्मा के साथ स्वयंसेविकाएं बस्ती में गयीं। वहां उन्होंने लोगों के समक्ष विशेष रूप से महिलाओं और युवा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, विभिन्न प्रकार के रोजगारों के विषय में बताने वाले “नुक्कड़ नाटक” को प्रस्तुत किया। जिसमें पापड़, अचार, राखी और कागज़ के लिफाफे आदि को घर में बनाकर और बेंच कर आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया था। तत्पश्चात् स्वयंसेविकाओं ने बस्ती के लोगों को पहनने वाले कपड़े, चद्दर, बिस्कुट, दलिया और बच्चों को पढ़ाई के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए पेंसिल बॉक्स, कॉपी आदि स्टेशनरी के सामान तथा टॉफी आदि वितरित किएद्वितीय सत्र में” फैंसी ड्रेस” प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ शमेनाज़ बानो के निर्देशन में किया गया, जिसमें छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। उन्होंने किरण बेदी, रजिया सुल्तान, मेरी कॉम, सावित्रीबाई फुले, इंदिरा गांधी, इंदिरा नूई, बछेंद्री पाल, सरला ठुकराल, प्रतिभा पाटिल और मल्लेश्वरी इत्यादि प्रसिद्ध महिलाओं के रोल को निभाया। समस्त कार्यक्रमों के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रंजना त्रिपाठी सहित डॉ कौमुदी श्रीवास्तव, डॉ शमेनाज़ बानो तथा डॉ प्रियंका शर्मा उपस्थित थीं।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …