77 वर्षीय पिता 40 साल के बेटे की हत्या कर पहुंच गया थाने

THE BLAT NEWS:

खरगोन। गांव अमरवाड़ा में 77 वर्षीय छतर सिंह ने 40 वर्षीय बेटे राकेश की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खून से सने कपडों में भयावह थाने पहुंचा और खुद की पुलिस के हवाले कर दिया। पिता ने पुलिस से कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा। भले आप मुझे फांसी पर चढ़ा दो। में मरने को तैयार हूं। बेटा मुझे पिछले दस साल से जान से मारने की कोशिश कर रहा था। डॉक्टर के अनुसार चाकू पेट के ऊपर लगा है, जो काफी अंदर तक गया है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी। छतर सिंह ने मीडियाकर्मियों के सामने ही जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि मैं परेशान था। बेटा रोज शराब पीकर मुझे जान से मारने की धमकी देता था।Image result for 77 वर्षीय पिता 40 साल के बेटे की हत्या कर पहुंच गया थानेमैं उसे नहीं मारता तो वह मेरी हत्या कर देता। वह मेरे साथ ही रहता था। खाना भी खाता था, लेकिन मारपीट करता था। मैँ कब तक बर्दाश्त करता? वहीं कुसुम बाई ने पति से अलग बात कही है। उसने बताया कि छतर सिंह मुझ पर शंका करता था। सुबह भी जब विवाद के बाद राकेश कमरे के अंदर दाखिल हो रहा था तो छतर सिंह दरवाजे के पीछे छिप गया। जैसे ही राकेश आया, उसने उसे चाकू घोंप दिया।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …