the blat news:
डिंडौरी,। जुनवानी मिशनरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में वांछित डायोसेसन, एजुकेशन सोसायटी जबलपुर के अध्यक्ष बिशप रिजाल्ड अल्मोड़ा और कोषाध्यक्ष फादर जगनराज पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डिंडौरी जिले की समनापुर थाना पुलिस ने धारा 420, 34 के साथ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। डायोसेसन एजुकेशन सोसायटी जबलपुर पर वित्तीय अनियमितता सहित अन्य आरोप को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपुर वीके चोचम ने शिकायत दर्ज कराई थी। स्कूल में आदिवासी छात्रों को मतांतरण कराने के साथ दुव्यर्वहार का मामला जांच में उजागर हुआ।
The Blat Hindi News & Information Website