लखनऊ: राष्ट्रीय सबजूनियर ताइचण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

द ब्लाट न्यूज़ ओडिशा के कटक में होने वाली आगामी 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वीं पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइचण्डो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा की गयी।

 

 

उत्तर प्रदेश ताइचण्डो संघ के सचिव राजकुमार ने बताया कि 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वी पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइचण्डो प्रतियोगिता आगामी 25 से 27 मार्च तक कटक (ओडिशा) के जेएन इंडोर स्टेडियम में होगी। उत्तर प्रदेश सबजूनियर ताइचण्डो टीम गुरुवार 23 मार्च को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कटक के लिए रवाना होगी।

सबजूनियर ताइचण्डो टीम इस प्रकार है:
बालक वर्ग : जैन अली, लक्ष्य मिश्रा, विराट, लक्ष्य कुमार सिंह, वैभव, आरव, मनोज, आर्यन, सम्भव, प्रखर, विनित, कुलदीप, शाश्वत, रुद्रांश।
बालिका वर्ग : यशस्वी, अक्षिता, दिशू, अद्रिका, अर्पिता, वेदिका, मानसविनी, निकिता, सूफिया, रिजू, सौम्या, वैष्णवी, वैष्णवी चन्द्रा, नव्या सिंह।

पूमसे टीम
बालक : रुस्तम, लक्ष्य, सूर्यांशु, वैभव, आकृति, वानी, आर्या
बालिका : सुहानी, नाइसा
कोच : मयंक भारती, विशाल मिश्रा, प्रिया मौर्या, पूजा, मैनेजर : वीरेंद्र भारती, चन्द्रभान, संदीप सिंह।

Check Also

नईदिल्ली , आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला के गेंदों पर पड़े हैं सर्वाधिक छक्के

नईदिल्ली :  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल …