अलीगढ़: हाजी जहीर के पिछले 32 घंटे चल रही है I.T छापेमारी

द ब्लाट न्यूज़ 32 घण्टे से लगातार चल रही है हाजी जहीर के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी

-छापेमारी के दौरान 20 से भी ज्यादा नोट गिरने वाली मशीनों से गिने जा रहे हैं नोट,

-हाजी जहीर के रिश्तेदार व जान पहचान वालों के भी घरों में की जा रही है जांच पड़ताल,

-दुबई में प्रॉपर्टी खरीदना पड़ा हाजी जहीर को महंगा,

-उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी है हाजी जहीर,

-छापेमारी के दौरान मीडिया से दूर अधिकारी और परिजन कुछ भी बोलने को नहीं है तैयार,

 

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …