द ब्लाट न्यूज़ भले ही आज हम 21वीं सदी में जी रहे हो और विज्ञान ने कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो, लेकिन आज के आधुनिक युग में प्रकृति के तरह-तरह नए नए अवतार लोगों के सामने आते रहते हैं। कुछ लोग इसे देवी चमत्कार के नाम से पुकारते हैं तो कुछ लोग इसे प्रकृति के नए अवतार के रूप में पहचानते हैं।
ऐसा ही अद्भुत चमत्कार का एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के करथला गांव से सामने आया है। जहां करथला गांव में करीब 70 वर्ष पुराने भोलेनाथ के मंदिर में लगे नीम के पेड़ से दूध टपकने की खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का ताता मौके पर उमड़ पड़ा।
जिसके बाद नीम के पेड़ से टपक रहे दूध को लोगों ने अपने-अपने बर्तन में भरते हुए पेड़ की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी। इस दौरान नीम के पेड़ से दूध निकलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण इसको दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। तो वही लोगों ने नीम के पेड़ की परिक्रमा लगाते हुए पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के गांव करथला का है। जहां करथला गांव निवासी बंटी चौधरी रविवार की देर शाम अपने घर से मंदिर की लाइट जलाने के लिए गया था। तभी उसकी नजर अचानक मंदिर परिसर में लगे नीम पर पड़ी तो नीम के पेड़ से उसको दूध टपकता हुआ नजर आया। मंदिर प्रांगण में लगे नीम के पेड़ से टपक रहे दूध को देख आश्चर्यचकित रह गया। जिसके बाद नीम के पेड़ से दूध टपकने की खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिसके बाद ग्रामीण अपने अपने हाथों में बर्तन लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंच गए और मौके पर बर्तन लेकर पहुंचे ग्रामीण नीम के पेड़ से टपक रहे दूध को अपने-अपने बर्तनों में भरकर अपने अपने घर को ले जाने लगे। इस दौरान नीम के पेड़ से टपक रहे दूध को अपने-अपने बर्तन में भरने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मच गई और सैकड़ों की तादाद में लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा।
इसके साथ ही मौके पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा इसे दैवीय चमत्कार बताते हुए नीम के पेड़ से निकल रहे दूध के हैरतअंगेज चमत्कार को देख दूध को लेकर चर्चा शुरू हो गई। तो वहीं लोगों ने मंदिर पर स्थित पेड़ की परिक्रमा शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है यहां शिव जी का मंदिर है जिसमें शिव का परिवार बसा हुआ है मंदिर के बाहर जो नीम स्थित है देवी चमत्कार के कारण नीम से दूध निकल रहा है। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया यह प्रभु की लीला है जिसके कारण नीम से दूध निकल रहा है करीब 70 साल पुराने भोलेनाथ के मंदिर के बाहर लगे नीम से दूध निकलने की बात आसपास के गांव में पता चली तो आसपास के ग्रामीणों के लोग भी नीम से दूध लेने की होड़ में जुटने लगे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना शुरू करते हुए कीर्तन शुरू कर दिया है साथ ही नीम के पेड़ की खूब परिक्रमा की जा रही है।