इंदौर: अरबिंदो अस्पताल को महिलाओं की देह दान

द ब्लाट न्यूज़ शहर में नेत्र दान, त्वचा दान और देह दान को लेकर अब महिलाओं में भी इसे लेकर जागरुकता बढ़ती जा रही है। हाल ही में छह लोगों के निधन के बाद इनके परिजनों ने इनके नेत्र व त्वचा दान की है।

 

 

खास बात यह है कि इनमें पांच महिलाएं हैं। इनमें एक महिला की देह भी अरबिंदो मेडिकल कॉलेज को डोनेट की गई है जिस पर मेडिकल स्टूडेंट स्टडी करेंगे। ये छह लोगों के नेत्र व त्वचा 15 मार्च को 24 घंटे में डोनेट किए गए हैं। इनमें से अधिकांश ने मृत्ये पूर्व ही अपने नेत्र व त्वचा दान के लिए इच्छा जताई थी।

इन लोगों के नाम प्रकाशचंद मेहता, शांताबाई बण्डी, सुशीला जैन, हीरा करमचंदानी, स्नेहलता देवी सुराणा और उषा जैन हैं। इन सभी की उम्र 60 से 75 वर्ष के बीच रही है। इनमें सुशील जैन व हीरा करमचंदानी के नेत्र के साथ त्वचा भी डोनेट की गर्ठ है जबकि उषा जैन के परिजन ने नेत्र, त्वचा व देश भी डोनेट की है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …