
बीजिंग। पूर्वी चीन के सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूझोऊ प्रशासन ने बताया कि होटल की इमारत सोमवार दोपहर को गिरी थी। बचावकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। पांच लोगों को इसमें से निकाल लिया गया है और बताया जा रहा है कि 23 लोग अब भी यहां फंसे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website