चीन में होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत


बीजिंग। पूर्वी चीन के सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूझोऊ प्रशासन ने बताया कि होटल की इमारत सोमवार दोपहर को गिरी थी। बचावकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। पांच लोगों को इसमें से निकाल लिया गया है और बताया जा रहा है कि 23 लोग अब भी यहां फंसे हैं।

Check Also

जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

नई दिल्ली । भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर …