नेटवर्क नहीं मिला तो रोजगार सहायक

THE BLAT NEWS:

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलेभर में महिलाओं की ई-केवायसी का काम जारी है। जिले के कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से परेशानी आ रही है। धूलकोट क्षेत्र की धोंड पंचायत में भी गत दिवस मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से कुछ इसी तरह की परेशानी हो रही है। इसके चलते पंचयत के रोजगार सहायक मुन्ना जभरे ने पास की एक टेकरी परखटिया डाल ली और वहां से केवायसी का काम शुरु किया। इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने इस तस्वीर को ट्वीट किया था। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोई पात्र बहना ना छूटे। पथरीली राहें हों या पहाड़ी क्षेत्र, हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं सशक्ति करण के इस महाया को पूर्णता प्रदान करने में पूरे उत्साह से लगे हुए हैं। Burhanpur News: नेटवर्क नहीं मिला तो रोजगार सहायक ने टेकरी पर खटिया ...बुरहानपुर के संदूर गांव धौंड की यह तस्वीर मन को प्रफुल्लित करती है। मुन्ना जभरे का यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। इंदौर संभागाुयक्त ने भी इसे फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे ये तस्वीर शेायर करते हुए खुशी हो रहे हैं कि बुरहानपुर जिले में प्रशासन सुदूर गांवों में जाकर इस तरह लाड़ली बहना योजना के लिए ई-केवायसी का काम कर रहा है। धौंड पंचायत जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। इस गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता। इस पर रोजगार सहायक मुना जभरे की पंचायत के अन्य काम भी इसी टेकरी परब ैठकर करने पड़ते हैँ। काम आने पर वे खटिया, मोबाइल और लैपटाप लेकर पहाड़ी पर पहुंच जाते हैं।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …