-:THE BLAT NEWS: – नर्मदापुरम ; सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नजर आई। भ्रमण के दौरान बाघिन व शावक पर्यटकों को नजर आए हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रथम ने इसे अपने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न राइट्स पर प्रसारित किया है। एक बाघिन दो शावकों के साथ दिखी थी, जो अब व्यस्क हो चुके हैं।
The Blat Hindi News & Information Website