THE BLAT NEWS:
राजगढ़: सारंगपुर में दुकानों का आवंटन निरस्त करने व कोर्ट के निर्देश के बावजूद फिर से न तो दुकानदारां को कब्जे नहीं दिलाने के कोर्ट द्वारा कलेक्टर से जवाब मांगा था। लेकिन समय पर हाई कोर्ट में जवाब भी पेश नहीं किया गया। ऐसे मं हाई कोर्ट ने कलेक्टर हर्ष दीक्षित को जमानती वारंट जारी किया है।साथ ही तीन अप्रैल को उपस्थित होकर जवाब पेश करने के लिए कहा है। सारंगपुर में नपा द्वारा लंबे समय पूर्व 22 दुकानों का आवंटन व्यापारियों को किया था।