THE BLAT NEWS:
बीना। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बीना रिफाइनरी के पास 14 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाया गया है। गत दिवस इस संयंत्र का पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने शिलान्यास किया। रिफाइनरी प्रबंधन ने गत दिवस आम लोगों को दूर विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी।
मंत्री गत दिवस शाम करीब सात बजे सड़क मार्ग से बीना पहुंचे और संयंत्र का शिलान्यास करके रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन रिफाइनरी के सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों के काय्रक्रम सम्पन्न होने के बाद जमकर नारेबाजी की।